13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस-बीजेपी को वोट देना देश और खुदा से गद्दारी:केजरीवाल

अमेठी:आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास का प्रचार करने अमेठी गये अरविंद केजरीवाल ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस-भाजपा को वोट देना देश और खुदा के साथ गद्दारी होगी. केजरीवाल ने दोनों दलों पर अमेठी में पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि वोटर दोनों से पैसा जरूर लें, लेकिन […]

अमेठी:आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास का प्रचार करने अमेठी गये अरविंद केजरीवाल ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस-भाजपा को वोट देना देश और खुदा के साथ गद्दारी होगी. केजरीवाल ने दोनों दलों पर अमेठी में पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि वोटर दोनों से पैसा जरूर लें, लेकिन वोट दिल्ली के लोगों की तरह आम आदमी पार्टी को दें. उधर, भाजपा ने केजरीवाल के इस बयान पर आपत्ति जतायी है.

भाजपा ने कहा कि कि चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. केजरीवाल ने अमेठी में सभा को संबोधित करते हुए कहा, अगर अमेठी का कोई आदमी कांग्रेस को वोट करता है, तो भाई बुरा मत मानना देश के साथ गद्दारी होगी. भाई गलत तो नहीं कह रहा मैं?..ज्यादा तो नहीं कह रहा मैं? उन्होंने भाषण के आखिर में यह बात फिर दोहराई और कहा, एक बार फिर मैं कह रहा हूं, एक भी वोट अगर कांग्रेस या भाजपा पड़ा तो आप खुदा के साथ, देश के साथ भी गद्दारी करोगे.

भारी मतों से जीतेंगे
विश्वास केजरीवाल ने एक सर्वे का जिक्र करते हुए दावा किया कि अमेठी में कुमार विश्वास भारी बहुमत से जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव हो जायें, तो कुमार विश्वास को 47 प्रतिशत, राहुल गांधी को 34 प्रतिशत और स्मृति इरानी को नौ से 10 प्रतिशत वोट मिलेंगे.

भाजपा-कांग्रेस में मिलीभगत
केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, भाजपावालों ने कुमार विश्वास के वोट काटने के लिए स्मृति इरानी को अमेठी भेजा है. राहुल गांधी अमेठी में कांग्रेस के नहीं, बल्किभाजपा और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार हैं. इसी तरह नरेंद्र मोदी भी वाराणसी में भाजपा के नहीं, बल्किभाजपा और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें