नयी दिल्ली : भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में बवाल के बाद मोदी दफ्तर की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है. इसमें दूरदर्शन के इंटरव्यू का वो अंश जारी किया है जिसमें मोदी से प्रियंका पर सवाल पूछा गया, लेकिन इस जवाब में मोदी ने कहीं भी प्रियंका को बेटी जैसा नहीं कहा. प्रियंका गांधी द्वारा लगातार हमला किए जाने संबंधी सवाल पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि मैं इन बातों को सीरियसली नहीं लेता, क्योंकि कोई भी बेटी अपनी मां और भाई के लिए कुछ भी कहेगी.
मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि इतना अवसर तो उसे देना ही चाहिए. मैं सोचता हूं कि अगर वो बेटी अपनी मां और भाई के लिए तो प्रचार करेगी ही. एक बेटी के नाते मैं इस पर बुरा नहीं मानूंगा. इससे भी दस गालियां ज्यादा दे तो भी मैं बुरा नहीं मानूंगा. क्योंकि एक बेटी मां के लिए तो करेगी ही. अगर इतना भी हक नहीं देंगे तो कोई बात नहीं. इधर प्रियंका गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सिर्फ अपने पिता की बेटी हैं.