23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन बोले जस्टिस गोगोई और कुरियन : कोई संकट नहीं, न्याय, न्यापालिका के हित में काम किया

कोलकाता/कोच्चि: भारत के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ ‘चयनात्मक तरीके से’ मामलों के आवंटन और कुछ न्यायिक आदेशों को लेकर एक तरह से बगावत करनेवाले उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों में से दो न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने शनिवार को कहा कि ‘कोई संकट नहीं है और भरोसा जताया कि उन्होंने जो […]

कोलकाता/कोच्चि: भारत के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ ‘चयनात्मक तरीके से’ मामलों के आवंटन और कुछ न्यायिक आदेशों को लेकर एक तरह से बगावत करनेवाले उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों में से दो न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने शनिवार को कहा कि ‘कोई संकट नहीं है और भरोसा जताया कि उन्होंने जो मुद्दे उठाये हैं उनका समाधान होगा.

राज्य विधिक सेवा प्राधिकारियों के पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने शनिवार को उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश रंजनगोगोई कोलकाता आये थे. कार्यक्रम के इतर उनसे पूछा गया कि संकट सुलझाने के लिए आगे का क्या रास्ता है, इस पर उन्होंने कहा, ‘कोई संकट नहीं है.’ यह पूछे जाने पर कि उनका कृत्य क्या अनुशासन का उल्लंघन है, गोगोई ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि ‘मुझे लखनऊ के लिए एक उड़ान पकड़नी है. मैं बात नहीं कर सकता.’

उधर, उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीशों में से एक न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने भरोसा जताया कि उन्होंने जो मुद्दे उठाये हैं उनका समाधान होगा. जस्टिस जोसेफ ने कहा कि उन्होंने न्याय और न्यायपालिका के हित में काम किया है. स्थानीय न्यूज चैनलों ने शुक्रवार के घटनाक्रम पर उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए केरल के कलाडी में उनके पैतृक घर का रुख किया, तो न्यायमूर्ति जोसेफ ने कहा, ‘न्याय और न्यायपालिका के पक्ष में खड़े हुए. यही चीज शुक्रवार को वहां (नयी दिल्ली में) हमने कहा.’ उन्होंने कहा, ‘एक मुद्दे की ओर ध्यान गया है. ध्यान में आने पर निश्चित तौर पर यह मुद्दा सुलझ जायेगा.’ न्यायमूर्ति जोसेफ ने कहा कि ‘न्यायाधीशों ने न्यायपालिका में लोगों का भरोसा जीतने के लिए यह किया है.’

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्टचार वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस जे चेलामेश्‍वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जासेफ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाये थे और साथ ही लोकतंत्र पर खतरा बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा अपने मनपसंद जजों को महत्वपूर्ण मामले सौंपते हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब सुप्रीम कोर्ट के जजों ने किसी आंतरिक मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की हो.

वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि रविवार को देश के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा चारों जजों से मिलेंगे. यह मुलाकात शाम को हो सकती है. शुक्रवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस करनेवाले चार जजों में से तीन दिल्ली से बाहर हैं. रविवार की दोपहर दिल्ली वापस आ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें