गांधीनगर : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के मतदान करने के बाद उनकी तस्वीर को कैमरे में कैद करने के लिए जहां पचीसियों कैमरामैन एक दूसरे से धक्कामुक्की कर रहे थे , वहीं मोदी खुद अपनी तस्वीर (सेल्फी) उतारने में मशगूल थे.शहर के रानिप इलाके में एक स्कूल में मतदान केंद्र के बाहर बडी भारी संख्या में लोग मौजूद थे जहां मोदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान करने के बाद 63 वर्षीय नेता का वहां मौजूद लोगों ने हाथ हिलाकर और ‘‘मोदी-मोदी’’ के नारों से स्वागत किया.
इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देने के लिए एक कुर्सी पर बैठने से पूर्व अचानक उन्होंने अपने सुरक्षा स्टाफ के एक सदस्य को बुलाया जिसने अपनी जेब से एक हाई फाई मोबाइल फोन निकाला और उन्हें थमा दिया. हर किसी को हैरत में डालते हुए मोदी ने फोन कैमरा को अपने सामने किया और सेल्फी लेने का प्रयास किया.
सीधी धूप आने के कारण वह कैमरा खोल नहीं सके और संभवत: स्क्रीन को सही तरीके से नहीं देख पाए. उन्होंने एक बार फिर अपने आदमी को बुलाया और उनसे मोबाइल कैमरे को खोलने को कहा. अंतत: मोदी अपनी सेल्फी लेने में कामयाब हो गए जहां उन्होंने अपनी पार्टी के चिन्ह कमल के प्रतिरुप के साथ मतदान की स्याही लगी उंगली दिखाई. उन्होंने बाद में इस सेल्फी को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘ मैंने मतदान किया. ये है मेरा सेल्फी.’’