नयी दिल्ली : 16 जनवरी को दिल्ली से तीन राज्यसभा की सीटों के लिए वोटिंग होनी है. आम आदमी पार्टी (आप) के भारी बहुमत को देखते इन तीनों सीटों पर आप का निर्विरोध जीतना लगभग तय माना जा रहा है. बुधवार को पार्टी ने राज्यसभा के लिए जिन तीन नामों की घोषणा की है, उनमें संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता का नाम शामिल हैं. सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता दो ऐसे नाम हैं, जिनकी अब तक शायद ही कभी कोई चर्चा हुई है.
नाम की घोषण आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीनों नामों से लोगों का परिचय करवाया. इस दौरान देखा गया कि सिसोदिया ने संजय सिंह का परिचय बहुत ही आसानी के साथ करवाया लेकिन अन्य दोनों नामों के लिए उन्हें बार-बार सामने रखे पन्ने को पलटना पड़ा. आइए हम बातते हैं आखिर कौन हैं सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता…
‘आप’ के सदस्य नहीं हैं सुशील गुप्ता
सुशील गुप्ता पंजाबी बाग क्लब के चेयरमैन के पद पर काबिज हैं. वह 13 साल से पंजाबी बाग कोऑपरेटीव हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन हैं. टेक्निकली वे ‘आप’ के सदस्य नहीं हैं. सुशील गुप्ता के राजनीतिक सफर पर चर्चा करें तो उन्होंने कांग्रेस के छात्र संगठन ‘राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ)’से राजनीति की शुरुआत की. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में वह मोती नगर से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. लेकिन उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा. वह जमीन के बिजनेस के साथ-साथ एजुकेशन और हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट से भी जुड़े हुए हैं.
एनडी गुप्ता के ज्ञान की तारीफ जेटली भी कर चुके हैं
एनडी गुप्ता पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं. वह दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष के पद काबिज हैं. 23वीं परिषद में 12 फरवरी 2017 को वे इसके उपाध्यक्ष चुने गये थे. उन्हें इस क्षेत्र का 16 साल का अनुभव है. वह ई एंड वाई और अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. गुप्ता संसदीय समिति में भी रह चुके हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली भी उनके वित्तीय ज्ञान के मुरीद हैं और उनकी तारीफ कर चुके हैं.