17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई अग्निकांड : पब के दो मैनेजर गिरफ्तार, दर्दनाक हादसे में हुई थीं 14 लोगों की मौत

मुंबई : मुंबई के पब में पिछले सप्ताह लगी भीषण आग के मामले में पुलिस ने पब के दो प्रबंधकों को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गयी थी. अधिकारी ने बताया कि गिब्सन लोपेज (34) और केवीन बाजवा (35) को एन एम जोशी पुलिस थाने के अधिकारियों के एक […]

मुंबई : मुंबई के पब में पिछले सप्ताह लगी भीषण आग के मामले में पुलिस ने पब के दो प्रबंधकों को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गयी थी. अधिकारी ने बताया कि गिब्सन लोपेज (34) और केवीन बाजवा (35) को एन एम जोशी पुलिस थाने के अधिकारियों के एक दल ने गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि लोपेज और बाजवा दोनों लोअर परेल इलाके के कमला मिल्स कंपाउंड स्थित पब में प्रबंधक के तौर पर काम करते थे.

अधिकारी ने बताया कि 29 दिसंबर की सुबह जब आग लगी वे पब में मौजूद थे लेकिन वे वहां मौजूद लोगों की मदद करने की बजाय वहां से भाग निकले.

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अहमद पठान ने कहा, हमने दोनों प्रबंधकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि भादंवि की धारा 304, 337 और 34 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों को आज दिन में अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा. आग लगने की इस भीषण घटना में 14 लोगों की मौत हो गयी थी और 21 अन्य लोग घायल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें