नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने चारा घोटाला मामले में मीडिया के सामने अपनी बेगुनाही की बात करने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधा. रांची की एक विशेष सीबीआइ अदालत ने शनिवार को चारा घोटाला मामले में अपना फैसला सुनाया. मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव एकआरोपी हैं. मामले में अदालत ने लालू प्रसाद को दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया है. अदालत ने कहा, इस मामले में सजा का एलान तीन जनवरी को होगा.
पासवान ने पत्रकारों से कहा, वह निर्दोष हैं या दोषी इसका फैसला अदालत कर दिया है. हम इस पर टिप्पणी कर सकते हैं, पर वह सुबह से टीवी पर इसको लेकर भाषण देते रहे. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख पासवान ने रेल मंत्री के तौर पर किये कथित भ्रष्टाचार के मामले में भी लालू पर निशाना साधा. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री ने आरोप लगाया, रेलवे में उनका बड़ा नाम हुआ करता था, लेकिन उन्होंने क्या किया? उन्होंने बस पैसा बनाया. पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की महत्वपूर्ण जीत के लिए बधाई दी और राजग के 2019 लोकसभा चुनाव जीतने की भविष्यवाणी भी की.
पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) राजग का सहयोगी दल है. उन्होंने कहा, 2019 में कोई विपक्ष नहीं होगा, क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी (कांग्रेस प्रमुख) वर्ष 2019 में अपनी पार्टी की उपलब्धियों के बारे में क्या बतायेंगे. पासवान ने 2019 चुनाव में विपक्ष के एकजुट होने की संभावना को असंभव करार देते हुए कहा कि वह सात जन्मों में भी एक साथ नहीं आ सकते. उन्होंने कहा, संसद में कांग्रेस अकेले विरोध करती है कोई पार्टी उनका साथ नहीं देती. जो संसद में एकजुट नहीं हो सकते, वे बाहर भी ऐसा नहीं कर पायेंगे. पार्टी के बारे में पासवान ने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अगले साल 11 मार्च को दिल्ली में एक रैली करेंगे. उन्होंने कहा कि लोजपा अपनी सदस्यता 50 लाख तक बढ़ाने में सक्षम है और हमारा लक्ष्य एक करोड़ सदस्य बनाने का है.