बालेश्वर (ओडीशा): भारत ने आज स्वदेशी तकनीक से विकसित जमीन से हवा में मार करने वाली ‘आकाश’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया. ओडीशा में बालेश्वर के निकट चांदीपुर स्थित समेकित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से वायुसेना ने यह परीक्षण किया.
रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘‘आधुनिक आकाश मिसाइल को आईटीआर के कांप्लेक्स-3 लांच पैड से दो बार परीक्षण के लिए दागा गया. भारतीय समयानुसार यह परीक्षण सुबह 11:55 और दोपहर 12 बजे के बीच किया गया.’’