21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब मैं अमेठी से जा रही थी तो रो पड़ी थी:प्रियंका

अमेठी : सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी आज अपने भाई राहुल गांधी का प्रचार करने अमेठी पहुंची. अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रियंका ने अपने पिता राजीव गांधी का जिक्र किया. उन्होंने यह बताने का प्रयास किया कि उनका अमेठी से बहुत पुराना रिश्ता है. अपने पिता के […]

अमेठी : सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी आज अपने भाई राहुल गांधी का प्रचार करने अमेठी पहुंची. अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रियंका ने अपने पिता राजीव गांधी का जिक्र किया. उन्होंने यह बताने का प्रयास किया कि उनका अमेठी से बहुत पुराना रिश्ता है.

अपने पिता के कार्यों का भी जिक्र प्रियंका ने यहां किया. अमेठी में प्रियंका को मंच से लोगों को संबोधित करना था, लेकिन प्रियंका ने यह देखा कि कुछ लोग उन्हें देख नहीं पा रहे हैं, तो वह मंच छोड़कर लोगों के बीच पहुंच गयीं और एक कुर्सी पर खड़े होकर लोगों को संबोधित किया, ताकि लोग उन्हें देख सकें.

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया वालों को किनारे खड़े होने के लिए कहा, ताकि लोग उन्हें देख सकें. अपने संबोधन में प्रियंका ने राहुल के कार्यों का उल्लेख किया और लोगों से यह अपील की कि वे राहुल गांधी को वोट दें. प्रियंका ने कहा कि मेरे पिता राजीव गांधी दूरदर्शी थे, लेकिन उनके विचारों की लोग निंदा करते थे, वैसे ही आज राहुल गांधी की आलोचना हो रही है, जबकि वे एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं और आपके विकास के लिए कार्य कर रहे हैं.

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज अपने भाई पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह देश में कंप्यूटर की शुरुआत करने पर उनके पिता की आलोचना की जाती थी, उसी तरह नयी सोच से भरी योजनाएं शुरु करने वाले राहुल की बुराई की जा रही है.

प्रियंका ने राहुल की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र अमेठी स्थित लाला की बाग में आयोजित जनसभा में कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए जो किया वह उनके गुजर जाने के बाद भी लोगों को फायदा पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा जब राजीव जी दूरसंचार क्रांति, कंप्यूटर की बात करते थे तो तंग नजरिये वालों ने उनका खूब मजाक उड़ाया था.

भारत में जब कंप्यूटर लाये गये तो खूब आलोचना की गयी, लेकिन आज जो क्रांति है वह उनकी ही नीतियों की वजह से हुई. इसी तरह से राहुल की दूरदर्शी सोच है और उनकी भी आलोचना की जाती है. प्रियंका ने कहा जैसे राजीव जी ने हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड, इंडो गल्फ फर्टिलाइजर्स, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड्डयन अकादमी बनायी, उसी तरह राहुल ने अमेठी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी को कारपोरेट टर्मिनल के रुप में विकसित किया.

राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट, राजीव गांधी सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित करवाये. उन्होंने राजमार्ग तथा रेलवे के क्षेत्र में काम किया. आने वाले 5-10 सालों में क्षेत्र का तेजी से आर्थिक विकास होगा.

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज कहा कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी वाले वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगी.

प्रियंका ने यहां संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में इस सवाल पर कि क्या वह वाराणसी प्रचार करने जा रही हैं, उन्होंने कहा मैं वाराणसी नहीं जाऊंगी. मैं सिर्फ अमेठी और रायबरेली में ही प्रचार करुंगी. गौरतलब है कि कुछ समाचार पत्रों में आज प्रकाशित खबरों में कहा गया था कि प्रियंका वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकती हैं.

प्रियंका ने आज मोदी की बजाय भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो बड़ी-बड़ी बातें कर रहीं हैं, उन्होंने चांदनी चौक से चुनाव लड़ा था, लेकिन क्या हारने के बाद वह चांदनी चौक गयीं. प्रियंका ने कुमार विश्वास पर भी जमकर हमला किया.

राष्ट्रीय राजनीति के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलंूगी. उन्होंने कहा कि आप नौटंकी को भी समझते हैं और सच्चाई को भी. आज प्रियंका ने अमेठी में लोगों से इमोशनटल अटैचमेंट दिखाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मैं यहां तब से आती हूं, जब से मेरे पिता यहां चुनाव लड़ते थे. इसलिए मुझे इस धरती से प्यार है. चाहे चुनाव का परिणाम जो भी हो, मेरा प्यार अमेठी के लिए कम होने वाला नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें