14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अय्यर के ”नीच” आदमीवाले बयान पर मोदी का पलटवार, कहा-यह गुजरात का अपमान

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने लिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा नीच आदमी बोले जाने के बाद पलटवार करते हुए कहा कि उनकी जाति को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे मोदी ने कहा कि अय्यर का बयान गुजरात का अपमान है. […]

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने लिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा नीच आदमी बोले जाने के बाद पलटवार करते हुए कहा कि उनकी जाति को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे मोदी ने कहा कि अय्यर का बयान गुजरात का अपमान है.

मोदी ने कहा, श्रीमान मणिशंकर अय्यर ने गुरुवारको कहा कि मोदी नीच जाति का है और नीच है. क्या यह गुजरात का अपमान नहीं है? उन्होंने कहा, यह मुगल मानसिकता है जहां अगर ऐसा कोई व्यक्ति किसी गांव में अच्छे कपड़े पहनता है तो उन्हें दिक्कत होती है. अय्यर ने मोदी को नीच किस्म का आदमी कह कर विवाद खड़ा कर दिया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने नयी दिल्ली में अांबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन करने के बाद कहा था कि अांबेडकर के नाम पर वोट मांगनेवाली पार्टियों ने राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को मिटाने की कोशिश की.

मोदी के इस बयान पर उन पर हमला बोलते हुए अय्यर ने कहा, वह (मोदी) नीच किस्म के आदमी हैं जिनकी कोई सभ्यता नहीं है. मोदी ने सभा में कहा, आपने मुझे 14 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में और फिर प्रधानमंत्री के रूप में देखा है. क्या मैंने ऐसा कोई काम किया है जिसने आपको नीचा दिखाया हो? क्या मैंने कोई नीच काम किया है. प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अय्यर के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, उनके बयान पर कृपया ट्विटर पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दें.

मोदी ने कहा, वो हमें चाहे जो बुलायें (गधा, नीच, गंदी नाली के किड़े) गुजरात के लोग इस तरह के दुर्व्यवहारिक भाषा का उचित जवाब देंगे. मोदी ने कहा कि वे मुझे नीच कह सकते हैं. हां, मैं समाज के गरीब वर्ग से हूं और गरीब, दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग के समुदायों के लिए काम करने के लिए अपने जीवन के हर पल बिताऊंगा. वे अपनी भाषा जारी रख सकते हैं, हम अपना काम करेंगे. हम जवाब नहीं देंगे. हमारे पास यह मानसिकता नहीं है और हम उन्हें अपनी तरफ से बधाई देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को अपने मतदान से जवाब देंगे. पीएम ने बिना नाम लिये कहा कि कांग्रेस के नेता ऐसी भाषा में बोल रहे हैं जो लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है. एक कांग्रेस नेता, जिन्होंने सबसे अच्छे संस्थानों में अध्ययन किया है, एक राजनयिक के रूप में कार्य किया, कैबिनेट मंत्री थे, उन्होंने कहा कि मोदी नीच हैं. यह अपमानजनक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें