14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाना तय, किसी और ने नहीं भरा नामांकन

राहुल गांधी की तारीफ में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 100भेड़के आगे एक शेर लगाओ तोभेड़ शेर हो जाते हैं. 100 शेरों के आगे एक भेड़ लगादो तो शेर ढेर हो जाते हैं, यहां शेर नहीं बब्बर शेर है. बब्बर शेर से सिद्धू का तात्पर्य राहुल गांधी से है. सिद्धू के इस बयान में […]

राहुल गांधी की तारीफ में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 100भेड़के आगे एक शेर लगाओ तोभेड़ शेर हो जाते हैं. 100 शेरों के आगे एक भेड़ लगादो तो शेर ढेर हो जाते हैं, यहां शेर नहीं बब्बर शेर है. बब्बर शेर से सिद्धू का तात्पर्य राहुल गांधी से है. सिद्धू के इस बयान में भेड़ कौन हैं यह वहीं बता सकते हैं. दो दिन पहले भी राहुल गांधी की तारीफ में सिद्धू ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी खानदानी आदमी हैं और उनके जैसे खानदानी आदमी को ही देश का नेतृत्व करना चाहिए. सिद्धू से पहले मणिशंकर अय्यर ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने की तुलना मुगल काल में पिता की जगह उनके बेटों के बादशाह बनने से की थी.




पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को कांग्रेस का डार्लिंग बताया है, जिसका सोशल मीडिया पर लोग मखौल उड़ा रहे हैं. हालांकि अंग्रेजी के डार्लिंग शब्द का हिंदी मतलब प्यारा होता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में एक चुनाव रैली में मणिशंकर अय्यर के बयानों के आधार पर कांग्रेस के अध्यक्ष चयन परंपरा की आलोचना की और कहा कि उन्हें उनका औरंगजेब राज मुबारक हो. मोदी के हमले के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बौखलाये व घबराये हुए हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री व उनकी कैबिनेट को सोते-उठते सिर्फ एक व्यक्ति दिखता है, वह हैं राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि अब देश में दो माॅडल हैं, एक मॉडल दिन में चार बार कपड़े बदलने का,महंगेकपड़े को चार करोड़ में बेचने का और जुमलेदार भाषण देने का है और दूसरा मॉडल राहुल गांधी का है जो सादगी और सच्चाई पर आधारित है.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर कहा है कि भारत के लिए नेतृत्व के नये युग की आज शुुरुआत हो रही है.

कांग्रेस के युवा नेता गौरव गोगई ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि राहुल गांधी पार्टी को आगे ले जायेंगे. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस दिल की धड़कन है… राहुल गांधी नामांकन कर रहे हैं, हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नामांकन के साथ ही उन्हें कांग्रेस के युवा से लेकर बुजुर्ग नेता तक अपने अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं. युवा नेता मिलिंद देवड़ा ने उनके साथ का अपना एक फोटो ट्वीट कर बधाई दी.

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है और अबतक किसी अन्य कांग्रेस नेता ने इस पद के लिए नामांकन करने की दावेदारी पेश नहीं की है.दोपहर साढ़े तीन बजे तक कोई शख्स नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा. इससे स्पष्ट है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे.इससे राहुल गांधी का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है. आज सुबह राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आवास पहुंचे और उसके बाद वे वहां के कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन पर्चा भरा. राहुल के नामांकन के दौरान मनमोहन सिंह, अहमद पटेल सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.

राहुल गांधी के नामांकन के मद्देनजर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटी. राहुल गांधी के नामांकन के मद्देनजर कई बड़े कांग्रेस नेता भी पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ ने अध्यक्षनिर्वाचन के फैसले की हो रही आलोचनाओं के बीच सवाल उठाया कि क्या भाजपा निर्वाचन प्रक्रिया के जरिये अपना अध्यक्ष चुनती है, क्या नितिन गडकरी बैलेट पेपर के जरिये अध्यक्ष चुने गये थे?

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी एक बहुत अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे.

राहुल बगावत के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करेंगे नामांकन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें