होशियारपुर : योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी फकीर जैसे हैं और उनके निजी जीवन में किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. स्वामी रामदेव ने कहा कि जसोदा बेन कोई आतंकवादी नहीं हैं, जो उन्हें आश्रम में छिपाकर रखा गया हो.
जब जसोदा बेन को ही मोदी से कोई गिला-शिकवा नहीं है तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि संन्यासी आदमी किसी के गृहस्थ जीवन में दखलंदाजी नहीं करता. कांग्रेस बेबुनियादी बातें करती है.