नयी दिल्लीः भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि देश् में इस साल मॉनसून सामान्य से कम रहने की उम्मीद है और 95 फीसदी बारिश दर्ज की जा सकती है. इसमें पांच फीसदी की घटत -बढ़त हो सकती है.
अल-नीनो प्रभाव के कारण मानसून सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. साउथ एशियन क्लाइमेट आउटलुक फोरम के मुताबिक पश्चिमी, दक्षिणी व उत्तरी भारत में सामान्य से कम बारिश होगी. पूर्वी हिस्से यानी पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड में सामान्य वर्षा होगी.