नयी दिल्ली : भारत और ब्राजील जैसे देशों में बढती लोकप्रियता के कारण मैसेजिंग ऐप व्हाट्स-एप के उपयोक्ताओं की संख्या 50 करोड से अधिक हो गयी है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने इस साल फरवरी माह में 19 अरब डालर की राशि से व्हाट्स-एप का अधिग्रहण किया था.
इसकी स्थापना यूक्रेन के जॉन कौम एवं अमेरिका के ब्रेन एक्टॉन ने 2009 में की थी. व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘आप सभी को धन्यवाद. इस समय व्हाट्सएप के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 50 करोड से अधिक हो गयी है.’’ इसमें लिखा गया है कि पिछले कुछ माह के दौरान ब्राजील, भारत, मेक्सिको और रुस के उपयोगकर्ताओं में तेजी आई है.