नंदुरबार: नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर यह अफवाह फैलाने का आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में आई तो समान आचार संहिता लागू करेगी और आदिवासियों के अधिकार छीन लेगी.मोदी ने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस कहती है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह समान आचार संहिता लागू करेगी और आदिवासियों के अधिकार छीन लेगी. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि झूठ फैलाना बंद करें.
उन्हें ये अधिकार कांग्रेस या भाजपा ने नहीं बल्कि डॉ बाबासाहब आंबेडकर ने दिये हैं.’’ महाराष्ट्र में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. कांग्रेस सांसद माणिकराव गावित पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार मोदी ने कहा कि गावित ने अपने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया और पडोस के गुजरात के गांवों में नंदुरबार से ज्यादा बेहतर सुविधाएं हैं.मोदी ने कहा, ‘‘क्षेत्र के लिए आपके सांसद से ज्यादा गुजरात ने उनके लिए किया है. उन्हें गुजरात का पानी मिला. लेकिन वह फिर भी कुछ नहीं करना चाहते.
लेकिन अब मुङो इस क्षेत्र के लिए कुछ करने का मौका मिला है, जिसकी मदद से हमें गुजरात में जीतने में मदद मिली थी.’’ मोदी ने कहा, ‘‘सामान्य रुप से यह पता लगाना मुश्किल होता है कि कौन सा गांव किस राज्य में आता है लेकिन यहां आदिवासियों ने मुझे बताया कि यह पता लगाना आसान है. जिस गांव में बिजली है वह गुजरात का है और जहां अंधेरा है, वह महाराष्ट्र में है.’’