जम्मू: भाजपा ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ भडकाउ भाषण के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.पार्टी उपाध्यक्ष और कश्मीर मामलों के प्रभारी रमेश अरोडा ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीते 16 अप्रैल को बारामूला डॉक बंगला इलाके में फारुक की ओर से दिया गया भाषण भडकाउ, असंसदीय, अलोकतांत्रिक, अपमानजनक और घृणा से भरा था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा उनकी उम्मीदवारी पर रोक लगाने, एनसी के चुनाव चिन्ह को जब्त करने, प्राथमिकी दर्ज करने तथा उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग करती है.’’ अरोडा ने कहा, ‘‘उनके भाषण की सीडी चुनाव आयोग तथा जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी जा रही है.’’ फारुक अब्दुल्ला श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड रहे हैं. अरोडा ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख सैफुद्दीन सोज के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की थी.