14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता के खिलाफ महिला आयोग पहुंची नाबालिग बेटी

नयी दिल्ली:पिता पर जबरदस्ती शादी का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए एक नाबालिग लड़की ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है. महिला आयोग ने नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) को बाल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को कहा है. एनसीपीसीआर ने डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट को जांच करने का निर्देश दिया है. […]

नयी दिल्ली:पिता पर जबरदस्ती शादी का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए एक नाबालिग लड़की ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है. महिला आयोग ने नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) को बाल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को कहा है. एनसीपीसीआर ने डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट को जांच करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, लड़की नोएडा के थाना सेक्टर-49 एरिया में आने वाले बरौला गांव में रहती है.

किशोरी का कहना है कि वह भागीरथी विद्यालय हरीपुर कला हरिद्वार में पढ़ती है. उसका जन्म 16 मई 1997 को हुआ है. सर्टिफिकेट के आधार पर उसकी उम्र 17 साल से भी कम है, जबकि शादी के लिए नियमानुसार 18 वर्ष की उम्र होनी चाहिए. पर उसके पिता जबरदस्ती उस पर शादी करने का दबाव बना रहे हैं.

युवती का आरोप है कि उसके पिता ने संभल जिले के रजपुरा थानाक्षेत्र निवासी विक्र म सिंह, पुत्र मनोज कुमार के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ शादी तय कर दी है. आरोप यह भी है कि उसके पिता ने इस शादी के बदले में लड़के के अभिभावकों से पांच लाख रु पये लिये हैं. शादी करने से इनकार करने पर पिता ने उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी है.

जान से मारने की मिल रही है धमकी
बताया जा रहा है कि युवती के माता-पिता अलग रहते हैं. युवती का कहना है कि शादी से इनकार करने पर उसका पिता उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. अब डरकर वह अपनी मां के साथ रहने लगी है, लेकिन यहां भी उसे धमिकयां मिल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें