7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब और राजस्थान की निगाहें एक दूसरे को पछाड़ने पर

शारजाह : किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग सात में अपने अभियान की शुरुआत जीत हासिल कर शानदार ढंग से की तथा दोनों टीमें कल यहां होने वाले रोमांचक मैच में एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में होगी. किंग्स इलेवन पंजाब ने कल अबुधाबी में चेन्नई सुपरकिंग्स पर छह विकेट […]

शारजाह : किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग सात में अपने अभियान की शुरुआत जीत हासिल कर शानदार ढंग से की तथा दोनों टीमें कल यहां होने वाले रोमांचक मैच में एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में होगी. किंग्स इलेवन पंजाब ने कल अबुधाबी में चेन्नई सुपरकिंग्स पर छह विकेट की सनसनीखेज जीत दर्ज की और रायल्स ने बाद में सनराइजर्स हैदराबाद पर चार विकेट की आसान जीत हिासल की.

कल दोनों टीमें टूर्नामेंट में इसी विजयी लय को जारी रखने का लक्ष्य बनाये होंगी. हालांकि कागजी आंकडों के हिसाब से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम रायल्स के खिलाफ प्रबल दावेदार के रुप में शुरुआत करेगी. किंग्स इलेवन के टीम संयोजन में इस साल काफी बदलाव किया गया है. आस्ट्रेलियाई जार्ज बेली की अगुवाई में पंजाब की टीम ने भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग को हथियाकर मास्टरस्ट्रोक खेला.

हालांकि वह अपनी श्रेष्ठ फार्म में नहीं है लेकिन अगर वह चल जायें तो दिल्ली का यह विस्फोटक बल्लेबाज विपक्षी आक्रमण को ध्वस्त कर मैच का रुख बदलने में सक्षम है. चेतेश्वर पुजारा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और बेली के रुप में किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी लाइन अप काफी मजबूत है, जिसका असर कल साफ दिखायी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें