13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेठी:राहुल,ईरानी के खिलाफ किन्नर सोनम चुनाव मैदान में

अमेठी:अमेठी से कांग्रेस सांसद एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोनम किन्नर चुनाव मैदान में उतरी है और उसका कहना है कि ‘‘किन्नर’’ संसद में अन्य से बेहतर काम कर सकते हैं. किन्नर उम्मीदवार इसे भारतीय राजनीति में ‘तीसरे मोर्चे’ का उद्भव करार दे रहे हैं. सोनम ने अपना नामांकन पत्र गत 15 अप्रैल […]

अमेठी:अमेठी से कांग्रेस सांसद एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोनम किन्नर चुनाव मैदान में उतरी है और उसका कहना है कि ‘‘किन्नर’’ संसद में अन्य से बेहतर काम कर सकते हैं. किन्नर उम्मीदवार इसे भारतीय राजनीति में ‘तीसरे मोर्चे’ का उद्भव करार दे रहे हैं. सोनम ने अपना नामांकन पत्र गत 15 अप्रैल को दाखिल किया जिस दिन उच्चतम न्यायालय का किन्नरों को तीसरे लिंग का दर्जा वाला ऐतिहासिक फैसला आया था.

न्यायालय के उस फैसले से किन्नरों को अन्य की तरह ही स्वास्थ्य देखभाल और नौकरियों में पहुंच का मार्ग प्रशस्त हो गया था. सोनम ने कहा, ‘‘जैसे हमारे यहां अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आरक्षण है, हम चाहेंगे कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में कम से कम दो.दो सीटें आरक्षित हों.हमारा (किन्नरों) समय आ गया है और तीसरा मोर्चा एक अच्छा काम करेगा.’ यह ‘तीसरा लिंग’ उम्मीवार भाजपा की स्मृति ईरानी और आप के कुमार विश्वास की तरह ही राहुल को हराकर कांग्रेस के गढ को तोडने के प्रयास में है.

किन्नर सोनम ने कहा, ‘‘मैं यहां कांग्रेस के राहुल गांधी को टक्कर दे रही हूं और मैं अमेठी के लिए अच्छा काम करना चाहती हूं..हमारा कोई परिवार नहीं है, हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते. हम बेहतर काम कर सकते हैं.’’ वहीं किन्नर कमला की योजना वाराणसी में मोदी को टक्कर देने की है वह वहां से कल अपना नामांकन दाखिल करेगी. कमला ने कहा, ‘‘वाराणसी के बाद हमने अमेठी में भी अपना प्रतिद्वंद्वी घोषित कर दिया है. हमारी बहन सोनम ने कुछ दिन पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है और मैं बनारस में भी यही करुंगी. तीनों लिंग के लोग मेरा समर्थन करेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें