-संतोष कुमार सिंह-
नयी दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में शुक्रवार तड़के कोरियन भाषा में स्नातकोत्तर के तीन छात्र बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. तीनों बिहार के निवासी थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये तीनों छात्र बाइक से जा रहे थे, इसी क्रम में इनकी बाइक पेड़ से जा टकरायी. एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरे छात्र की अस्पताल जाने के क्रम में एबुंलेस में मौत हो गयी, वहीं जबकि तीसरे छात्र ने सफदर जंग अस्पताल के ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया.
बसंत कुंज थाने के एसआइ ने बताया कि मृत छात्रों में रवि गुप्ता गया जिले के वोगेश्वरी रोड का था, जबकि रविशंकर चौधरी छपरा के डोरीगंज का रहनेवाला था. तीसरा संतोष अखाड़ा घाट, मुजफ्फरपुर का था. चौधरी अपनी कक्षा का टॉपर था और उसने कुआलालम्पुर, वियतनाम और थाइलैंड में भाषण प्रतियोगिता में अपने विभाग की नुमाइंदगी की थी. चौधरी और संतोष छात्रवृत्ति पर कोरिया का भी दौरा कर चुके थे. बताया जा रहा है कि बाइक की तेज रफ्तार और तीनों छात्रों के नशे में होने की वजह से यह हादसा हुआ.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. पोस्टमॉर्टम में संतोष और रविशंकर गुप्ता के शव में अल्कोहल के अंश पाये गये है. वे काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे.