14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ में मतदान जारी, तीन बजे तक 60 फीसदी मतदान

रायपुर : छत्तीसगढ के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर बाद तीन बजे तक लगभग 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. तीनों लोकसभा क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों में तीन बजे मतदान समाप्त हो गया है. जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है. राज्य के संयुक्त मुख्य […]

रायपुर : छत्तीसगढ के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर बाद तीन बजे तक लगभग 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. तीनों लोकसभा क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों में तीन बजे मतदान समाप्त हो गया है. जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है.

राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डी डी सिंह ने आज यहां भाषा को बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ. दोपहर बाद तीन बजे तक क्षेत्र के लगभग 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

सिंह ने बताया कि राज्य में दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत कांकेर संसदीय क्षेत्र के सिहावा, अंतागढ, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गए. जबकि डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित है. गुंडरदेही और संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

उन्होंने बताया कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ, डोंगरगढ, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. जबकि निर्वाचन क्षेत्र के मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक वोट डाले गए. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिंद्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बाद बजे तक मतदान हुआ, जबकि वहां के शेष विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक का समय मतदान के लिए निर्धारित किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि तीनों संसदीय क्षेत्रों में कुल छह हजार 114 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में दो हजार 211, महासमुंद में एक हजार 937, एवं कांकेर में एक हजार 781 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें से 2452 क्रिटिकल मतदान केंद्र है. राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद संसदीय क्षेत्र के कुल 45 लाख 56 हजार मतदाता आज 50 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं जिनमें पांच महिला प्रत्याशी शामिल है. राज्य के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 13, कांकेर में 10 और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. अधिकारी ने बताया कि राज्य के बस्तर क्षेत्र के पोलमपल्ली मतदान केंद्र में भी आज मतदान कराया गया. मतदान दोपहर बाद तीन बजे समाप्त हो गया. इस महीने की 10 तारीख को पोलमपल्ली केंद्र में मतदान नहीं हो सका था.

राज्य के तीनों नक्सल प्रभावित लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है. राज्य के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह को तथा कांग्रेस ने कमलेश्वर वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं कांकेर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक विक्रम उसेंडी और कांग्रेस की प्रत्याशी फूलोदेवी नेताम तथा महासमुंद में भाजपा प्रत्याशी मौजूदा सांसद चंदूलाल साहू और कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी चुनाव मैदान में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें