7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में अवैध पटाखा फैक्टरी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

भुवनेश्वर : ओडिशा के बालेश्वर जिले में पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्टरी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 10 हो गई. घटना में जख्मी हुए चार और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बहावलपुर में स्थित अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में बुधवार रात छह लोगों […]

भुवनेश्वर : ओडिशा के बालेश्वर जिले में पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्टरी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 10 हो गई. घटना में जख्मी हुए चार और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बहावलपुर में स्थित अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में बुधवार रात छह लोगों की मौत हो गई थी और नौ जख्मी हो गए थे. अधिकारियों ने कहा कि घायलों को कटक के श्रीराम चंद्र भंजा (एससीबी) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एससीबी के अधीक्षक प्रो (डॉ) श्याम कानूनगो ने कहा कि विस्फोट में जख्मी हुए चार लोगों को हमारे अस्पताल में लाया गया था. उनमें चार गंभीर रुप से झुलस हुए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि गंभीर रुप से जख्मी हुए पांच मरीजों को अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पटाखे बनाने वाली अवैध फैक्टरी में विस्फोट के बाद पुलिस महानिदेशक आरपी शर्मा ने बहावलपुर समुद्र थाने के निरीक्षक प्रभारी संतोष बेहरी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए विस्फोट में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि घायलों को भी 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. पटनायक ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें