अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) के एक निष्कासित सदस्य ने आज आरोप लगाया कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ‘‘राष्ट्रवादी’’ विचार रखने वाले नेताओं को या तो दरकिनार कर दे रहा है या हटा दे रहा है.
‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अश्विनी उपाध्याय ने कहा, ‘‘राष्ट्रवादी लोगों को ‘आप’ में या तो दरकिनार कर दिया जा रहा है, या पार्टी से निकाल दिया जा रहा है जबकि नक्सलियों, माओवादियों और अलगाववादियों से रिश्ते रखने वाले लोग पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं.’’
मार्च महीने में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में ‘आप’ से बाहर किए गए उपाध्याय ने पार्टी के धन स्नेत पर भी सवाल उठाए. उपाध्याय ने आरोप लगाया, ‘‘पार्टी को ऐसी ताकतें पैसे दे रही हैं जो रुस के बंटवारे के पीछे थे. ये ताकतें सीआईए :अमेरिकी खुफिया एजेंसी: या फोर्ड फाउंडेशन हो सकती हैं.’’