Advertisement
हायर एजुकेशन संस्थानों में भीम एप होगा अनिवार्य
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारत सरकार के मनी ट्रांसफर एप भीम को बढ़ावा देने के लिए इसे देश के सभी हायर शैक्षणिक संस्थानों में लागू करने को कहा है. विभाग की ओर से कहा गया है कि हायर एजुकेशन के संस्थान छोटे से छोटे व बड़े से बड़े ट्रांजेक्शन के लिए सिर्फ भीम एप […]
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारत सरकार के मनी ट्रांसफर एप भीम को बढ़ावा देने के लिए इसे देश के सभी हायर शैक्षणिक संस्थानों में लागू करने को कहा है. विभाग की ओर से कहा गया है कि हायर एजुकेशन के संस्थान छोटे से छोटे व बड़े से बड़े ट्रांजेक्शन के लिए सिर्फ भीम एप का ही इस्तेमाल करें. यानी कॉलेजों की फीस देनी है या कैंटीन में समोसा खाना है, पेमेंट भीम एप से करना होगा.
सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय की तरफ से यूजीसी और एआइसीटीइ सहित सभी हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को इस संबंध में सूचना भेज दी गयी है. साथ ही एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी राज्यों के राज्यपालों से भी अपील की है कि अपने राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में वे यह सुनिश्चित करायें.
गौरतलब है कि पहले हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में डिजिटल पेमेंट मोड को बढ़ावा देने के लिए कैश ट्रांजेक्शन बंद करने को कहा गया था. तब कहा गया था कि ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट कार्ड या डिजिटल पेमेंट के दूसरे तरीकों से ही सभी ट्रांजेक्शन होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement