आगरमालवा (मप्र) : मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले से लगभग 12 किलोमीटर दूर कल शाम एक टै्रक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार 22 बच्चों सहित 47 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर है.
आगरमालवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम मुजाल्दे ने आज यहां बताया कि यह घटना राजमार्ग-41 पर उस समय हुई, जब पीड़ित जिले के ग्राम चिकली परमार से एक विवाह समारोह से अपने घर बामनियां गांव लौट रहे थे.
उन्होंने कहा कि हादसे में घायल सभी लोग उज्जैन जिले के झार्डा थाने के बामनियां गांव के निवासी हैं. मुजाल्दे ने बताया कि इस हादसे में 47 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन बच्चे एवं एक महिला सहित पांच लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें उपचार हेतु उज्जैन रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का उपचार आगरमालवा के जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि घायलों में 16 महिलाएं और 22 बच्चे शामिल हैं. मुजाल्दे ने बताया कि घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और ट्रैक्टर चालक को पकडने के प्रयास जारी हैं.