वाराणसी : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल एक महीने लंबे प्रचार अभियान के लिए पवित्र शहर वाराणसी पहुंच गए हैं. केजरीवाल आज से यहां चुनाव प्रचार करेंगे. वाराणसी पहुंचते ही उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की और उनसे समर्थन मांगा. केजरीवाल ने भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति बंद हो.
आते ही उनका स्वागत ऐसे पोस्टरों से हुआ जिसमें उनपर भगोडा होने का आरोप लगाया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में 49 दिनों के कार्यकाल के बाद इस्तीफा देने के कारण शायद इस तरह के आरोप लगाए गए हैं.
वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का सामना करने वाले केजरीवाल आज सुबह ट्रेन से यहां पहुंचे. इस दौरान उनके स्वागत के लिए कैंट रेलवे स्टेशन पर बडी संख्या में समर्थक मौजूद थे. आप समर्थकों ने फूल, मालाओं से केजरीवाल का स्वागत किया वहीं रेलवे स्टेशन के ईद गिर्द इस तरह के पोस्टर लगे हुए थे जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को भगोडा करार दिया गया था.
आप समर्थकों ने इस तरह के कई पोस्टरों को हटा दिया. कडी पुलिस सुरक्षा के कारण वहां पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी. दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर कई बार हमले हुये. पिछली बार जब वह वाराणसी आए थे तो उन पर और आप के अन्य नेताओं पर काली स्याही फेंकी गयी थी.
ट्रेन के कई यात्रियों ने पुलिस और रेलवे अधिकारियों से स्टेशन पर भारी भीड और पुलिस की मौजूदगी से परेशानी की शिकायत की. सुबह स्टेशन पर काफी भीड थी. अपने परिवार के सदस्यों के साथ आए केजरीवाल के करीब एक माह तक वाराणसी में रहने की उम्मीद है जहां 17 अप्रैल से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा और 12 मई को चुनाव होगा.
उनके अमेठी जाने की भी उम्मीद है जहां पर उनके पार्टी सहयोगी कुमार विश्वास को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ उतारा गया है. आप नेताओं के मुताबिक, केजरीवाल 23 अप्रैल को परचा दाखिल कर सकते हैं तथा 20-22 अप्रैल के बीच वह प्रचार अभियान के लिए अमेठी जा सकते हैं.