17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल के भीतर दोषी सांसदों-विधायकों को जेल भेजेंगे: मोदी

अहमदाबाद : कांग्रेस पर राजनीति के अपराधीकरण का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र की सत्ता में आने पर वह दागी सांसदों और विधायकों पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालतें बनाएंगे और एक साल के भीतर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. मोदी […]

अहमदाबाद : कांग्रेस पर राजनीति के अपराधीकरण का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र की सत्ता में आने पर वह दागी सांसदों और विधायकों पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालतें बनाएंगे और एक साल के भीतर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. मोदी ने यह भी कहा कि वह पांच साल के भीतर व्यवस्था को अपराधियों से मुक्त कर देंगे.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, राजनीति के अपराधीकरण से मैं दुखी हूं और इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. कांग्रेस नेताओं ने किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहने के लिए अपराधियों का इस्तेमाल शुरु किया. बाद में ये अपराधी ताकतवर होकर नेता बन गए. हमें ऐसे अपराधियों से अपनी व्यवस्था को मुक्त बनाना है.

मोदी आज गांधीनगर में भाषण दे रहे थे जिसका सीधा प्रसारण 15 राज्यों में 100 जगहों पर किया गया. 3डी होलोग्राफिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया. भाजपा नेता ने कहा, व्यवस्था की सफाई का मुझे बस एक मौका दें. मैं उच्चतम न्यायालय की निगरानी में विशेष अदालतें बनाउंगा ताकि दागी सांसदों-विधायकों पर मुकदमा चलाया जाए और एक साल के भीतर उनके मुकदमों में फैसला आए. एक साल के बाद दोषी पाए गए लोगों को जेल भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें