9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने कोयला ब्लाक आवंटन मुद्दे पर प्रधानमंत्री का बचाव किया

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज पूर्व कोयला सचिव पी सी पारेख की पुस्तक पर सतर्कतापूर्वक प्रतिक्रिया जताई. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं द्वारा पारेख की पुस्तक के बारे में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि मैंने वह पुस्तक नहीं देखी है. पुस्तक पढने के बाद हम […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज पूर्व कोयला सचिव पी सी पारेख की पुस्तक पर सतर्कतापूर्वक प्रतिक्रिया जताई. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं द्वारा पारेख की पुस्तक के बारे में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि मैंने वह पुस्तक नहीं देखी है. पुस्तक पढने के बाद हम प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे.’’ पूर्व कोयला सचिव पारेख की पुस्तक ‘‘क्रूसेडर ऑर कंसपीरेटर? कोलगेट एंड अदर ट्रूथ ’’ आज जारी हुई है.

सुरजेवाला ने साथ ही याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संकेत दिया था कि कोयला ब्लाक आवंटन मामले में पारेख के खिलाफ सीबीआई का प्राथमिकी दर्ज करना उचित नहीं था. कोयला ब्लाक आवंटन के मुद्दे पर सुरजेवाला ने दावा किया कि कोयला ब्लाक आवंटन की प्रक्रिया को संगतपूर्ण बनाने और इसे और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए प्रधानमंत्री को श्रेय दिये जाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने कोयला ब्लाक आवंटन की प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी बनाना शुरु किया तो राजस्थान, छत्तीसगढ, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित पांच गैर कांग्रेसी राज्यों ने इसका विरोध किया था.सुरजेवाला ने कहा कि अब चूंकि पूरा मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है, इस मुद्दे पर और ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें