नयी दिल्लीः प्रियंका गांधी अगर बनारस से चुनाव लड़तीं, तो बहुत बुरी तरह हारतीं क्योंकि उनकी छवि बहुत खराब है. यह कहना है भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका को बचा लिया गया वह बुरी तरह हारतीं क्योंकि उनकी छवि एक लोकप्रिय नेता की नहीं है.
सुब्रमण्यम स्वामी गांधी परिवार के आलोचक है. इससे पहले भी स्वामी ने प्रियंका को पिता के हत्यारों से मिलने के लिए अहसान फरामोश बेटी की संज्ञा दी थी. स्वामी ने कहा, उनके चचेरे भाई वरुण गांधी लोकप्रिय नेता है और प्रियंका से उनकी सफलता पच नहीं रही इसलिए उन पर आरोप लगा रही है.