14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ:नक्सली हमलों में 14 की मौत, 10 घायल

रायपुर/ बस्तर:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दो दिनों बाद नक्सलियों ने अलग-अलग घटनाओं में मतदान दल और पुलिस दल पर हमला किया. हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पांच पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों की मौत हो गयी. पांच पुलिसकर्मी समेत 10 लोग घायल हो गये हैं. मृतकों में दो […]

रायपुर/ बस्तर:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दो दिनों बाद नक्सलियों ने अलग-अलग घटनाओं में मतदान दल और पुलिस दल पर हमला किया. हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पांच पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों की मौत हो गयी. पांच पुलिसकर्मी समेत 10 लोग घायल हो गये हैं. मृतकों में दो सीआपीएफ के अधिकारी भी शामिल हैं. राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज के मुताबिक दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. गश्त बढ़ा दी गयी है. हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गयी है.

बीजापुर में बस पर हमला :
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के केतुलनार के पास नक्सलियों ने मतदान कराकर लौट रहे मतदान दल के बस पर हमला कर दिया. घटना में सात मतदान कर्मियों की मौत हो गयी. पांच अन्य मतदान कर्मी घायल हो गये. जिले में 10 अप्रैल को मतदान के बाद मतदान दलों की वापसी हो रही है. दल की वापसी के दौरान कुछ मतदानकर्मी पैदल नहीं चलने के कारण बस में सवार हो गये थे. बस जब केतुलनार गांव के करीब तालाब के पास पहुंची तब नक्सलियों ने बारुदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.

बस्तर में एंबुलेंस उड़ाया :
नक्सलियों ने बस्तर जिले में एंबुलेंस को विस्फोट कर उड़ा दिया. इसमें सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पांच पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गयी. पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. दरभा क्षेत्र से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80 वीं बटालियन के 10 जवान जिला मुख्यालय जगदलपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वह 108 संजीवनी एंबुलेंस में सवार हुए. एंबुलेंस जब कामानार गांव के करीब पहुंची तब नक्सलियों ने बारुदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया. घटना में इंस्पेक्टर एनके राय, सहायक उप निरीक्षक कांति भाई, हवलदार सीताराम, हवलदार उमेश कुमार, हवलदार नरेश कुमार, सिपाही धीरज कुमार व एंबुलेंस चालक वासू सेठिया की मौत हो गयी. बाद में एंबुलेंस टेक्निशियन ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

इवीएम क्षतिग्रस्त :
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बस में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का बैलेट यूनिट रखा हुआ था जो क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि कंट्रोल यूनिट को पहले ही बीजापुर मुख्यालय पहुंचाया जा चुका है. नियम विरुद्ध सवार हुए एंबुलेंस में : अधिकारियों के मुताबिक यह घटना काफी दु:खद है, लेकिन यह मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन है. जवानों को एंबुलेंस में सवार होने का शार्टकट फैसला नहीं करना चाहिए था. छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ महानिरीक्षक (अभियान) एचएस सिद्धू ने कहा कि वे अब भी मामले की जांच कर रहे हैं. जवानों के एंबुलेंस में सवार होने से चकित हैं. जवान मतदान कर्मियों के एक काफिले के लिए रास्ते को साफ करने के लिए गये थे. मामले में कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश दे दिये गये हैं.

परेशान हैं नक्सली
: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा की निंदा की है और कहा कि बस्तर में हुए चुनावों में बड़ी संख्या में जनता की भागीदारी देख नक्सली बौखला गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें