17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढचिरौली में नक्सली हमले में एक कमांडो की मौत, पांच घायल

नागपुर: महाराष्ट्र के गढचिरौली जिले में आज सुबह नक्सली हमले में राज्य के नक्सल विरोधी विशेष बल के एक कमांडो की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए. राज्य पुलिस के नक्सल विरोधी बल ‘‘सी.60’’ का एक दस्ता नक्सलियों के एक समूह की अंधाधुंध गोलीबारी की चपेट में आ गया. उन पर यह […]

नागपुर: महाराष्ट्र के गढचिरौली जिले में आज सुबह नक्सली हमले में राज्य के नक्सल विरोधी विशेष बल के एक कमांडो की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए. राज्य पुलिस के नक्सल विरोधी बल ‘‘सी.60’’ का एक दस्ता नक्सलियों के एक समूह की अंधाधुंध गोलीबारी की चपेट में आ गया. उन पर यह हमला आसागांव और तोंदेलफता गांवों के बीच हुआ.

मृतक की पहचान गिरिधर नागो आतरम के रुप में हुयी है. जिला प्रशासन ने उनके परिजन को मुआवजे के तौर पर 20 लाख रुपए का चैक सौंपा. घायल कर्मियों को हवाई मार्ग से लाकर नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आईजीपी (नक्सल विरोधी अभियान) अनूप सिंह सहित कई शीर्ष अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों से हालचाल पूछा.घायलों में रमेश पुनगती (30), संदीप कोडापे (24), प्रकाश चिकराम, अमरदीप भूरशे (दोनों 32) और मुरलीधर वेलादी (33) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें