इंदौर: नरेंद्र मोदी की पत्नी को लेकर दिग्विजय सिंह के हालिया ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि कांग्रेस महासचिव को विपक्षी नेताओं के निजी जीवन में ताक.झांक बंद करनी चाहिये.विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘दिग्विजय को चाहिये कि वह सियासी और वैचारिक मुद्दों पर बात करें और विपक्षी नेताओं के व्यक्तिगत जीवन में ताक.झांक बंद करें. मोदी की पत्नी पर टिप्पणी करके दिग्विजय ने खुद की प्रतिष्ठा खराब की है.’
दिग्विजय ने एक हालिया ट्विट में कहा, ‘मोदी ने अपनी वैवाहिक स्थिति को स्वीकार किया है. मोदी की इस स्वीकरोक्ति के बाद क्या देश की महिलाएं ऐसे व्यक्ति पर भरोसा कर सकती हैं, जो एक महिला के पीछे पडा हो और जिसने अपनी पत्नी को उसके हक से वंचित कर दिया हो.’ विजयवर्गीय ने कांग्रेस के इस आरोप को ‘नासमझी’ करार दिया कि प्रदेश की भाजपा सरकार केंद्र से मिलने वाली राशि के गलत इस्तेमाल से अपने नाम पर योजनाएं चला रही है और जनता को गुमराह कर रही है.
सूबे के नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा, ‘संघीय ढांचे के तहत प्रदेश सरकार को केंद्र से आर्थिक मदद मिलती है. प्रदेश से भी बडे पैमानों पर केंद्रीय करों की वसूली की जाती है. लिहाजा केंद्र सरकार आर्थिक मदद देकर प्रदेश पर कोई अहसान नहीं करती.’ उन्होंने कटाक्ष किया, ‘वैसे भी हम भारत सरकार का पैसा इस्तेमाल कर रहे हैं, इटली सरकार का नहीं.’ विजयवर्गीय ने कहा कि वह प्रदेश के सबसे बडे भूमि घोटाले और इसके आरोपी का निकट भविष्य में खुलासा करेंगे. हालांकि, उन्होंने फिलहाल इस कथित घोटाले के बारे में कोई भी संकेत देने से मना कर दिया.