14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का वाजपेयी की प्रशंसा करना उसकी गहरी हताशा को दर्शाता है : भाजपा

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा करके अपनी गहरी हताशा दिखा रही है क्योंकि वह पूर्व प्रधानमंत्री के सबसे कटु आलोचकों में से एक रही है. भाजपा ने साथ ही कहा कि सत्तारुढ़ दल ने सार्वजनिक रुप से जो प्रशंसा […]

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा करके अपनी गहरी हताशा दिखा रही है क्योंकि वह पूर्व प्रधानमंत्री के सबसे कटु आलोचकों में से एक रही है. भाजपा ने साथ ही कहा कि सत्तारुढ़ दल ने सार्वजनिक रुप से जो प्रशंसा की है, वह वास्तविक नहीं है.

मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि कांग्रेस की इस कोशिश का मकसद लोकसभा चुनाव में उसकी निश्चित हार से लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास है. भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, हर कोई उत्सुकता से देख रहा है कि कांग्रेस पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी वेबसाइट पर एक महान नेता बता रही है जबकि वह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रदर्शन के सबसे कटु आलोचकों में से एक है और शासन के उनके अनुकरणीय प्रदर्शन की महत्ता जानबूझकर कम करती रही है.

उन्होंने कहा कि यह उसकी अत्यंत हताशा को दर्शाता है. वाजपेयी की यह सार्वजनिक सराहना वास्तविक नहीं है बल्कि कांग्रेस अपनी निश्चित हार को देखते हुए बहाने बनाने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें