जयपुर बाडमेर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र शिव क्षेत्र से विधायक मानवेन्द्र सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर कारण बताओं नोटिस दिया है.इधर ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा है कि मुझे पार्टी के इस निर्णय की जानकारी नहीं है ऐसे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करुंगा.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी ने भाषा को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मानवेन्द्र सिंह की उस संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जसवंत सिंह के समर्थन एवं भारतीय जनता पार्टी के विरुद्घ चुनाव प्रचार प्रसार में लगने के आरोप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की उनकी सदस्यता समाप्त कर निलम्बित कर दिया है.
परनामी ने मानवेन्द्र सिंह को उनके द्वारा किये गये पार्टी के प्रत्याशी कर्नल सोना राम के विरुद्घ एवं निर्दलीय प्रत्याशी जसवंत सिंह के पक्ष में किये गये चुनाव प्रसार को अत्यधिक गंभीर अनुशासन भंग माना है.
परनामी ने कहा कि पार्टी के विधायक दल के नेता वसुंधरा राजे को पत्र भेजकर मानवेन्द्र सिंह के विरुद्घ विधायक दल से भी कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने शिव से विधायक मानवेन्द्र सिंह के विरुद्घ अन्य संवैधानिक प्रावधानों के अन्तर्गत भी सभी कदम उठाने के विकल्प खुले रखे हैं.
दूसरी ओर मानवेन्द्र सिंह ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित करने के निर्णय पर भाषा से कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और बिना जानकारी के वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.
मानवेन्द्र सिंह भाजपा की ओर से बाडमेर संसदीय सीट से टिकट नहीं दिये जाने पर निर्दलीय चुनाव लड रहे पूर्व विदेश मंत्री जसंवत सिंह के पुत्र हैं. इससे पहले आज दिन में बाडमेर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी जसवंत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी मानवेन्द्र पर कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है.