जम्मू: जम्मू-कश्मीर के जम्मू लोकसभा सीट पर कडी सुरक्षा व्यवस्था में तेज मतदान चल रहा है जहां क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके कांग्रेस उम्मीदवार मदन लाल शर्मा अपना हैट्रिक बनाने की मुहिम में जुटे हैं और विपक्षी भाजपा के जुगल किशोर शर्मा नरेन्द्र मोदी का नाम ले कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं.
सभी मतदान केंद्रों पर मतदान का आगाज आज सवेरे 7 बजे हो गया. विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई.
केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने जम्मू शहर के डीपीएस मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आजाद ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत चुनाव आयोग ने इस बार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए कठोर उपाय किए हैं.’’ जम्मू-कठुआ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक शकील अहमद बेग ने कहा कि सुरक्षा के चाक-चौबंद उपाय किए गए हैं और अभी तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है. जम्मू में 18 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता 2200 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.