देहरादून: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के प्रचार को गंभीरता से लेते हुए विपक्षी भाजपा ने आज कहा कि वह किसी आम पार्टी कार्यकर्ता की तरह बर्ताव नहीं कर सकते क्योंकि वह संवैधानिक पद संभाल रहे हैं.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘कुंजवाल जिस तरह से खुलेआम कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, यह उनके पद को शोभा नहीं देता. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह उत्तराखंड विधानसभा के अघ्यक्ष हैं जो एक संवैधानिक पद है और जिस पद पर रहते हुए उनसे सभी राजनीतिक दलों के प्रति समान भाव रखने की आशा की जाती है.’’ रावत ने कहा कि यदि कुंजवाल कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करना चाहते हैं, तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगी.भाजपा नेता ने कहा, ‘‘आखिर कुंजवाल अपने संवैधानिक पद की गरिमा कैसे भूल सकते हैं और एक आम कांग्रेस कार्यकर्ता की तरह बर्ताव कैसे कर सकते हैं ?’’