नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्रकार कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों द्वारा की गयी हत्या मामले में कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट मिलगयी है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव ने अपने तथ्यात्मक रिपोर्ट में सनसनीखेज हत्या और उसके बाद पुलिस द्वारा की गयीकार्रवाई पर विस्तृत ब्यौरा दिया है. वहीं, प्रख्यात लेखिका शोभा डे गौरी लंंकेश के समर्थन में उतरी हैं. उन्होंने मुंबई मिरर में एक लेख लिख कर गौरी का समर्थन किया है. लेख का शीर्षक है – वन गौरी इज बिगर देन ए थाउंजेंड बिगट. यानी एक गौरी हजार धर्मांध से बड़ी हैं.
गौरी लंकेश हत्याकांड के बाद बोले रघुराम राजन, असहिष्णु समाज बनने का खतरा मोल नहीं ले सकता भारत
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया है कि रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि राज्य सरकार ने मामले की जांच और 55 वर्षीय पत्रकार की हत्या के मामले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है. मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से घटना की विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा था जिसके बाद रिपोर्ट सामने आयी है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा से रिपोर्ट मांगने के लिए कहा था जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट मांगी थी.
पत्रकार गौरी लंकेश ने अपने अंतिम संपादकीय में पीएम नरेंद्र मोदी पर कितना तीखा हमला बोला था?
उल्लेखनीय है कि कल फेसबुक के जरिये पत्रकार सागरिका घोष, लेखिका अरुंधति राय सहित पांच महिला हस्तियाें को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने थाने में शिकायत दर्ज की है. मामला दिल्ली पुलिस के आइटी सेल ने दर्ज किया है.