चंडीगढ़ : सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में तलाशी अभियान जारी है. पूरे डेरे को अर्द्ध सैनिक बलों और पुलिस ने अपने कब्जे में लिया हुआ है. ऑपरेशन के दौरान डेरा में भारी संख्या में पुरानी करंसी मिलने की खबर है. पुलिस और प्रशासन तलाशी अभियान को लेकर काफी चौकस है. यही कारण है कि यहां मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है. डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय को ‘तलाशी और खतरे से मुक्त कराये ‘ जाने के अभियान के दौरान अफवाहों को फैलने से रोकने और कानून व्यवस्था को होने वाले किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए सिरसा जिले में तत्काल प्रभाव से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है.
‘रहस्यमयी’ गुफ़ा और लाशें मिलने पर डेरा सच्चा सौदा क्या बोला?
हरियाणा सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सिरसा जिले में फोन कॉल की सुविधा को छोड कर सभी 2जी, 3जी, 4जी, सीडीएमए और जीपीआरएस ,सभी एसएमएस सेवाएं और मोबाइल नेटवर्क पर मुहैया करायी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को 10 सितंबर के रात के करीब 12 बजे तक बंद कर दिया गया है.
इसमें बताया गया है, ‘ ‘यह आदेश सिरसा जिले में शांति और कानून व्यवस्था को पहुंचने वाले किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए जारी किया गया है. ‘ ‘ यह आदेश टेलीकॉम सेवाओं के अस्थायी निलंबन (जन आपातकाल या जन सुरक्षा) कानून 2017 के तहत जारी किया गया है.
‘डेरा सच्चा सौदा में नपुंसक बना दिए गए’ साधु की आपबीती
आदेश में कहा गया है, ‘ ‘यह सिरसा के उपायुक्त का कहना है कि डेरा को इस ‘तलाशी और खतरे से मुक्त कराये ‘ जाने के अभियान के बाद लोगों में डर को फैलने से रोकने और सिरसा जिले में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जारी किया गया है. परिस्थिति पर विचार करने और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए.. अस्थायी रुप से टेलीकॉम सेवा को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. ‘ ‘