17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैबिनेट से बाहर किये जाने पर छलका रूडी का दर्द, कहा-बॉस से नहीं ले सकता अपनी विफलता का सर्टिफिकेट

नयी दिल्ली/पटना: अभी पिछले हफ्ते ही पीएम मोदी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का आखिरकार का दर्द छलक ही पड़ा. पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले राजीव प्रताप रूडी ने टीवी न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिये साक्षात्कार में यह बात कही है कि अगर […]

नयी दिल्ली/पटना: अभी पिछले हफ्ते ही पीएम मोदी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का आखिरकार का दर्द छलक ही पड़ा. पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले राजीव प्रताप रूडी ने टीवी न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिये साक्षात्कार में यह बात कही है कि अगर मेरे बॉस को लगता है कि मैं फेल हो गया हूं, तो मैं अपने बॉस से इसका सर्टिफिकेट नहीं ले सकता. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आम तौर पर बॉस हमेशा सही होता है, लेकिन हां, इतने कम समय में मैं लोगों और अपने बॉसेस को अपने अंडर में हुए काम के बारे में बताने में नाकामयाब रहा.

इसे भी पढ़ें: राजीव प्रताप रूडी ने मोदी को सौंपा इस्तीफा, संगठन में मिल सकती है जिम्मेदारी

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन मेरे उत्तराधिकारी (मेरे आलोचक भी इसके साक्षी होंगे) को भी कुछ प्रत्यक्ष परिवर्तन डिलीवर करने में कुछ समय लगेगा. 54 वर्षीय रूडी उन छह मंत्रियों में से हैं, जिनसे कैबिनेट विस्तार से पहले बेहतर काम न करने वाले 6 मंत्रियों से इस्तीफा मांगा गया था. उनकी जगह धर्मेंद्र प्रधान को कौशल विकास मंत्री बनाया गया है.

बिहार के सारण से तीन बार एमपी रह चुके रूडी ने कहा कि मैं कैसे रोजगार पैदा कर सकता हूं? काम करने योग्य कार्यबल तैयार करने के लिए मुझे ब्रीफ किया गया था. मुझे जो ब्रीफ दिया गया था, उसमें नौकरी दिलवाने की बात कहीं नहीं थी. अपने तीन साल के कार्यकाल के कार्य का बचाव करते हुए रूडी ने कहा कि जब मैं 2014 में मंत्री बनाया गया, तब मुझे अधिकारी चाहिए थे, रोडमैप और एक ढांचा बनाना था. अब यह सब मौजूद है. पूरे देश में अब कई सेंटर्स हैं, जो युवाओं को पीएम मोदी के विजन के मुताबिक ही ट्रेनिंग दे रहे हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी की ओर से नये मंत्रिमंडल के गठन के बाद धर्मेंद्र प्रधान के पास कौशल विकास के अलावा पहले की ही तरह पेट्रोलियम भी रहेगा. उन्हें ऐसे समय पर कौशिल विकास का कामकाज देखना है, जब बेरोजगारी चिंताजनक मुहाने पर है. पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का तीसरी बार विस्तार हो चुका है.

इस विस्तार में चार राज्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है और नौ नये राज्यमंत्री बनाये गये हैं. सभी नये मंत्रियों को प्रधानमंत्री मोदी का संदेश बता दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आपका चयन बहुत कुछ पहलुओं को ध्यान में रखकर किया गया है, अब आप बेहतर काम करके दिखायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें