नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए 12 अप्रैल को अमेठी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के भी रहने की संभावना है. अमेठी से दो बार सांसद रहे राहुल गांधी के खिलाफ इस बार वहां भाजपा ने स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को मैदान में उतारा है.
यद्यपि राहुल गांधी 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजयी हुए थे लेकिन 2012 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र में आने वाले पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से तीन पर कांग्रेस हार गयी थी.अमेठी में 7 मई को चुनाव होगा और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरु होगी. यह क्षेत्र 1980 से नेहरु गांधी परिवार से जुडा रहा है. यहां से संजय गांधी और राजीव गांधी सांसद रह चुके हैं. सोनिया गांधी ने भी इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन वह बाद में रायबरेली चली गयी थी.