तिरुवनंतपुरम : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि वह इस बात से निश्चिंत नहीं है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने बलबूते पर पूर्ण बहुमत हासिल कर लेगी या नहीं लेकिन उन्हें विश्वास है कि राजग विजयी बनकर उभरेगा और अगली सरकार बनाएगा.
आडवाणी ने यहां पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा अपने बलबूते पूर्ण बहुमत हासिल कर पाएगी या नहीं- मैं इस विषय में कुछ नहीं कह पाउंगा. लेकिन मैं इस बात को निश्चिंत हूं कि अबतक (के चुनावों में) हम जितनी सीटें जीत पाएं है, यह उसमें सर्वाधिक होगी और अगली सरकार राजग बनाएगा.’’ वह 10 अप्रैल के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज यहां भाजपा प्रत्याशी ओ राजगोपाल के पक्ष में प्रचार के लिए आए हैं.