श्रीनगर : विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज सत्तारुढ नेशनल कांफ्रेंस पर जम्मू कश्मीर की अस्थिरता में निहित स्वार्थ होने का आरोप लगाया.
महबूबा ने अनंतनाग जिले में सडक किनारे चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘नेशनल कांफ्रेंस के राज्य को अस्थिर करने में निहित स्वार्थ हैं जो कई बार साबित हुआ है. वहीं दूसरी ओर, पीडीपी का स्थिरता लाने का ट्रैक रिकार्ड रहा है.’’ महबूबा ने कहा, ‘‘यह केवल उनकी पार्टी है जो प्रगतिशील और स्पष्ट एजेंडे के साथ ऐसा करने योग्य है.’’ अनंतनाग लोकसभा सीट से पीडीपी उम्मीदवार महबूबा ने युवाओं से बडी संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने को कहा.