नयी दिल्ली: राज्य में पहली बार पांच दलों से चुनाव पूर्व गठबंधन करके तमिलनाडु की राजनीतिक तस्वीर बदलने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के बेटे एमके अलागिरी के मौन समर्थन का स्वागत किया.भाजपा ने कहा कि इससे केंद्र में राजग की सरकार बनाने में मदद मिलेगी. तमिलनाडु में कई दलों के साथ गठबंधन करने के बाद भाजपा को आगामी चुनावों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि अन्नाद्रमुक और द्रमुक के साथ चुनावी जंग त्रिकोणीय हो गई है.तमिलनाडु मामलों के प्रभारी और भाजपा महासचिव मुरलीधर राव ने यहां पीटीआई से कहा कि डीएमडीके, पीएमके, एमडीएमके, आईजेके, कोंगूनाडु के एकसाथ आने से राज्य में स्थिति पूरी तरह से बदल गई है. अन्नाद्रमुक, द्रमुक और राजग के बीच यह त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.
तमिल दलों को राजग के मंच पर लाने का मुश्किल काम करने वाले राव ने कहा कि भाजपा नीत मोर्चे ने राज्य के सभी क्षेत्रों और सामाजिक समूहों में उपस्थिति दर्ज कराई है.उन्होंने कहा कि चूंकि चुनाव संसद के लिए हो रहा है इसलिए राष्ट्रीय दल नीत गठबंधन को फायदा मिलेगा. यह पूछे जाने पर कि अलागिरि की द्रमुक से नाखुशी के चलते भाजपा को मदद मिल सकती है, राव ने कहा कि राजग को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और द्रमुक या अन्नाद्रमुक से नाखुश लोगों के काम से भी मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रुप से हम इसका स्वागत करते हैं. हम तमिलनाडु में राजग की जीत के लिए कदम उठाने वाले हर महत्वपूर्ण व्यक्ति का स्वागत करते हैं ताकि यह हमें अच्छी संख्या में सीटें दे और आखिरकार दिल्ली में :सरकार बनाने में: हमें मदद मिले.’’