14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के मिस्त्री ने नामांकन दाखिल किया, कहा- प्रियंका गांधी करेंगी मोदी के खिलाफ प्रचार

वडोदरा : भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के खिलाफ खडे हुए कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने आज वडोदरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया और कहा कि वह मोदी के गुजरात विकास माडल को ‘‘बेनकाब’’ करेंगे. 69 वर्षीय मिस्त्री जब जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कराने गये तो […]

वडोदरा : भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के खिलाफ खडे हुए कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने आज वडोदरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया और कहा कि वह मोदी के गुजरात विकास माडल को ‘‘बेनकाब’’ करेंगे.

69 वर्षीय मिस्त्री जब जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कराने गये तो उनके साथ गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया एवं अन्य मौजूद थे. इस सीट पर 30 अप्रैल को मतदान होगा और उम्मीद की जा रही है कि मोदी नामांकन के अंतिम दिन नौ अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल करेंगे. मोदी वाराणसी से भी चुनाव लड रहे हैं.

मिस्त्री ने कहा कि उन्होंने स्थानीय एम एस विश्वविद्यालय से पढाई की है और शहर के लोग उन्हें अपनायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आज यहां हुई हमारी रैली में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद करीब 15 हजार लोगों ने भाग लिया. इससे वस्तुत: मेरी जीत का पता चलता है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि वह, ‘‘तथाकथित गुजरात विकास माडल को बेनकाब कर देंगे.’’ मिस्त्री को उनके समर्थकों के साथ गुरुवार को मोदी के पोस्टर फाडने के कारण गिरफ्तार किया गया. उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि गुजरात के मुख्यमंत्री अपनी स्थिति का दुरुपयोग करते हुए विज्ञापन स्थलों पर एकाधिपत्य जमा रहे हैं.

बाद में मिस्त्री एवं उनके समर्थकों को पांच-पांच हजार रुपये के निची मुचलके पर रिहा कर दिया गया था. जिला कलेक्टर विनोद राव ने कहा कि मिस्त्री के अलावा शहर के कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र रावत ने डमी उम्मीदवार के रुप में पर्चा भरा. मिस्त्री, फिलहाल राज्यसभा सदस्य हैं. उन्होंने 2004 की लोकसभा में साबरकांठा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वह 2009 का चुनाव हार गये थे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि प्रियंका गांधी उनके चुनाव क्षेत्र में आती हैं तो वह ‘‘कृतज्ञ’’ होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे आयी तो मैं बहुत प्रसन्न हो जाउंगा. यदि वह रोड शो के लिए आयी तो मैं निश्चित तौर पर कृतज्ञ हो जाउंगा.’’ उनकी यह टिप्पणी इन खबरों के कुछ ही समय बाद आयी है कि जिनमें गांधी परिवार के मित्र और कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार सैम पित्रोदा के हवाले से कहा गया था कि प्रियंका अपने भाई एवं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बोझ कम करेंगी.

पित्रोदा कह चुके हैं कि प्रियंका मीडिया के साथ अधिक संवाद करेगी और आने वाले दिनों में तेजी से प्रचार करेंगी. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि वह अपने बडे भाई का साथ देंगी, उनसे आगे आने का प्रयास नहीं करेंगी.

नामांकन पत्र भरने से पहले मिस्त्री ने कहा कि वह वडोदरा से जीत को लेकर आश्वस्त हैं क्योंकि उन्हें पार्टी एवं लोगों का ठोस समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि मैं बाजी पलट दूंगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें