10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आडवाणी और राजनाथ ने परचा दाखिल किया

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गज नेता राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी ने आज नामांकन दाखिल किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के गांधीनगर क्षेत्र से अपना परचा दाखिल किया. तो दूसरी ओर लखनऊ से राजनाथ सिंह ने परचा दाखिल कर दिया है. राजनाथ ने पूर्वाह्न 11 बजे जिलाधिकारी : […]

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गज नेता राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी ने आज नामांकन दाखिल किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के गांधीनगर क्षेत्र से अपना परचा दाखिल किया. तो दूसरी ओर लखनऊ से राजनाथ सिंह ने परचा दाखिल कर दिया है.

राजनाथ ने पूर्वाह्न 11 बजे जिलाधिकारी : जिला निर्वाचन अधिकारी राजशेखर के सामने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किये. उनके नाम का प्रस्ताव करने वालों में लखनउ से मौजूदा सांसद लालजी टण्डन, दो बार लखनउ के महापौर रहे डाक्टर एस. सी. राय, मौजूदा महापौर डाक्टर दिनेश शर्मा और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एल. पी. मिश्र रहे.

एस. सी. राय और लालजी टण्डन अटल बिहारी वाजपेयी के भी प्रस्तावक रह चुके हैं.इसके पूर्व, राजनाथ अपने घर पूजा करने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने हवन में भाग लिया और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.राजनाथ ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है. सभी कार्यकर्ता राजनाथ सिंह बनकर काम करें. संयम बनाकर रखें. हम सरकार बनाने जा रहे हैं.

सभी जाति धर्म के लोगों के घर जाकर विनम्रतापूर्वक उनका सहयोग और समर्थन मांगें.परचा भरने के बाद आडवाणी ने मीडिया के संबोधन के जरिये संदेश देने की कोशिश कि पार्टी में सबकुछ ठीक है. आडवाणी ने गांधीनगर से चुनाव लड़ने पर कहा कि मेरा संबंध गांधीनगर से तब से नहीं है जबसे मैंने यहां चुनाव लड़ना शुरू किया है. बल्कि उसवक्त से है जिस वक्त भारत का विभाजन हुआ मेरे पिता ने सिंध छोड़कर गांधीनगर को चुना. इससे पता चलता है कि गांधीनगर से रिश्ता बहुत पुराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें