नुआपाडा, बालनगीर, राउरकेला: नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को आज दगाबाज करार दिया और उसके चुनाव चिह्न ‘हाथ के निशान’ पर तंज कसते हुए कहा कि देश के धन को लूटने के लिए यह ‘हाथ की सफाई’ में माहिर है.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने ओडिशा में कई चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हाथ की सफाई के जरिए देश के धन पर हाथ साफ करने से पहले हाथ आगे बढाने और फिर दोस्ताना रुख का प्रदर्शन करते हुए हाथ मिलाने की कांग्रेस की तरकीब को लोगों को अवश्य ही समझना चाहिए.’’
मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने लोगों से विश्वासघात किया है क्योंकि पिछले चुनाव में इसने 100 दिन के अंदर महंगाई को काबू में करने, गरीबी हटाने और रोजगार मुहैया करने का वादा किया था लेकिन यह अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही.’’