चेन्नई:पीएसएलवी सी.24 ने भारत के दूसरे नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1बी का प्रक्षेपण किया जायेगा.. यहां से 100 किलोमीटर दूर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में यह गिनती बिना किसी अवरोध के बुधवार से जारी है. इसरो सूत्रों ने बताया,‘रीजनल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम आइआरएनएसएस 1-बी के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती बुधवार सुबह छह बज कर 44 मिनट पर शुरू हुई और यह बिना किसी बाधा के जारी है.’ उपग्रह का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से चार अप्रैल को शाम पांच बजकर 14 मिनट पर परिक्षण का समय निर्धारित किया गया है.
सात उपग्रहों में से दूसरा
यह उपग्रह इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (आइआरएनएसएस) के सात उपग्रहों में से दूसरा है. इस प्रणाली के कामों में क्षेत्रीय एवं सामुद्रिक नेविगेशन, आपदा प्रबंधन, व्हीकल ट्रैकिंग और फ्लीट मैनेजमेंट शामिल हैं. आइआरएनएसएस का विकास देश में और साथ ही इसकी सीमा से पंद्रह सौ किलोमीटर दूर तक इसके मुख्य सेवा क्षेत्र में उपयोगकर्ताओं को सही स्थिति की जानकारी से संबंधित सेवा देने के लिए किया गया है.
अमेरिका के जीपीएस सिस्टम की तर्ज पर
इसरो के अधिकारियों ने कहा कि आईआरएनएसएस अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), रूस के ग्लोनास और यूरोप के गैलीलियो के समान है. चीन और जापान के पास भी इस तरह की प्रणालियां हैं जिन्हें क्रमश: बिदोउ और क्वासी जेनिथ सैटेलाइट सिस्टम के नाम से जाना जाता है.
साल के अंत तक दो और उपग्रह की योजना
इसरो अधिकारियों के अनुसार इस साल के अंत तक ऐसे दो और उपग्रह प्रक्षेपित किये जायेंगे. चार उपग्रहों के कक्षा में पहुंचने के साथ आइआरएनएसएस काम करना शुरू कर सकता है.
Advertisement
आइआरएनएसएस 1-बी का प्रक्षेपण आज
चेन्नई:पीएसएलवी सी.24 ने भारत के दूसरे नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस 1बी का प्रक्षेपण किया जायेगा.. यहां से 100 किलोमीटर दूर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में यह गिनती बिना किसी अवरोध के बुधवार से जारी है. इसरो सूत्रों ने बताया,‘रीजनल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम आइआरएनएसएस 1-बी के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती बुधवार सुबह छह बज कर 44 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement