नयी दिल्ली: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने भाजपा नेता हर्षवर्धन के उन आरोपों को आज खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने सिब्बल पर रिलायंस कम्युनिकेशंस का पक्ष लेने का आरोप लगाया था.
हर्षवर्धन का आरोप था कि सिब्बल ने कंपनी पर लगाए गए जुर्माने को घटा दिया.सिब्बल ने भाजपा नेता के इस आरोप पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उस समय कोई कानूनी कदम नहीं उठाया और अब आरोप लगा रहे हैं.सिब्बल ने कहा, उन्हें कानून की जानकारी नहीं है और उनमें सभ्य राजनीतिक तर्क का अभाव है. वे उस समय कानूनी कदम उठा सकते थे लेकिन तब उन्होंने यह नहीं किया.क्यों? अब इस समय वे कुंठित हो गए और वास्तविक मुद्दों से लोगों को ध्यान हटाना चाहते हैं.उल्लेखनीय है कि दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से हर्षवर्धन व सिब्बल भी आमने सामने हैं. भाजपा नेता ने आरोप लगाया था कि सिब्बल ने आरकाम पर लगाए गए 650 करोड रुपये के जुर्माने को घटाकर लगभग पांच करोड रुपये कर दिया.