मुम्बई: राकांपा की महाराष्ट्र इकाई ने उस्मानाबाद से शिवसेना के लोकसभा उम्मीदवार रवि गायकवाड से राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ असंसदीय टिप्पणियों को लेकर आज नाराजगी जताते हुए उद्धव ठाकरे नीत पार्टी से माफी मांगने की मांग की.राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र अवहद ने अप्रसन्नता जताते हुए कहा कि शिवसेना को रवि गायकवाड की असंसदीय भाषा के लिए माफी मांगनी चाहिए जो कि राकांपा के पद्मसिंह पाटिल के खिलाफ चुनाव लड रहे हैं.
अवहद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके द्वारा इस्तेमाल भाषा असंसदीय है. शिवसेना को उसके लिए माफी मांगनी चाहिए.राकांपा के किसी भी कार्यकर्ता ने कभी भी शिवसेना के दिवंगत संगरक्षक बालासाहब ठाकरे का अपमान नहीं किया.’’ गत सप्ताह उस्मानाबाद में एक जनसभा के दौरान गायकवाड ने पवार के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था.