नयी दिल्ली : भाजपा नेता वरुण गांधी अपने बड़े भाई राहुल गांधी की तारीफ करके फंस गये हैं. चारों ओर उनकी निंदा हो रही है, वहीं अब उन्हें उनकी मां मेनका गांधी ने भी डांट पिलायी है. आज जब एक संवाददाता ने मेनका गांधी से पूछा कि वे वरुण के बयान पर क्या विचार रखतीं हैं, तो मेनका गांधी ने जवाब दिया कि वरुण ने अमेठी के बारे में जो कुछ कहा, वह गलत है.
उन्होंने कहा कि वरुण अमेठी की सच्चाई से अनभिज्ञ हैं. उन्होंने बिना सच्चाइयों को जानें, बयान दिया है. अमेठी में 45 वर्षों में अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. वरुण द्वारा की गयी प्रशंसा के बारे में उन्होंने कहा, वरुण दिल का साफ आदमी है, उससे अमेठी के विकास के बारे में पूछा गया होगा और उसने यह कह दिया होगा कि हां वहां जो हुआ होगा ठीक ही हुआ होगा.
उन्होंने कहा कि वरुण के हवाले से अमेठी में हुए विकास के बारे में छपी खबर को पढ़ने के बाद उन्होंने वरुण से बात भी की, क्योंकि उसने जो कहा वह सही नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या वे वरुण को दिल की बजाय दिमाग से काम करने की सलाह देंगी, मेनका ने कहा, हां, बिल्कुल.